नई दिल्ली, । इस साल के अंतिम महीनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है। वहीं, संवाददाता सम्मेलन के जरिए संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना भी साधा।
कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही: संबित पात्रा
बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने बघेल सरकार पर 600 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है।
किसानों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ
मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लाखों किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हुए मगर वो स्थ्यापित (वेरिफाइड) नहीं हो सके। आज छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी जी के किसान सम्मान निधि के छह हजार प्रति वर्ष से वंचित है। अन्नदाता तक पैसे कैसे नहीं पहुंचे वो कांग्रेस ने किया है।
‘ठगेश सरकार’ ने किसानों को लाभ से किया वंचित: भाजपा
संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा,”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘ठगेश सरकार’ ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया।”
संबित पात्रा ने आगे कहा,”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। कोविड के दौरान एकत्र किया गया उपकर (सेस) कहां है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत यौन उत्पीड़न के कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है।”