रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ धाम के दर्शनकर लौट रही गुजरात के 18 तीर्थ यात्रियों की बस के रुद्रप्रयाग में ब्रेक फेल हो गए, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गयी।
चार कार को मारी टक्कर
चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर बड़ी दुर्घटना तो टाल दी, लेकिन इस दौरान चार कार को टक्कर मार दी। इससे कुछ देर के लिए बदरीनाथ हाईवे पर जाम भी लग गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया।
ढलान पर अचानक फेल हो गए ब्रेक
शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे बदरीनाथ दर्शन कर गुजरात के यात्रियों को लेकर वापस लौट रही बस के रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के निकट पेट्रोल पंप की ढलान पर अचानक ब्रेक फेल हो गए।
चालक ने सूझबूझ का दिया परिचय
चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को सड़क किनारे नाली में डाल दिया और बस रुक गई। इस दौरान बस सड़क पर चार अन्य छोटे वाहनों से टकरा गई। इन वाहनों को मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंचे कोतवाल जयपाल नेगी ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और जाम को खुलवाया।
नई टिहरी : कार हादसे में सेना के जवान की मौत
कोटेश्वर-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर भासों गांव के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सेना की सिग्नल कोर में तैनात सिपाही पवन कुमार (32) निवासी धोली प्याऊ इंद्रपुरी जनपद मथुरा (उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रीति (25) घायल हो गई।घायल को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी उत्तर प्रदेश के मथुरा से यहां घूमने के लिए आए थे।