- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) दिवस पर इस पेशे से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सनदी लेखाकार दिवस भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है. इसकी स्थापना एक जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सनदी लेखाकार दिवस पर सभी सनदी लेखाकारों को बधाइयां. भारत की प्रगति में सनदी लेखाकारों की अहम भूमिका है. मैं सभी सनदी लेखाकारों से आह्वान करता हूं कि वो उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय कंपनियां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में एक बन सकें.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीए दिवस के मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट को शुभकामनाएं दीं
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सीए दिवस के मौके पर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीए दिवस पर, मैं पूरी सीए बिरादरी को बधाई देता हूं. चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे देश के आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी विशेषज्ञता तथा वृहद ज्ञान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनके इसी उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते रहने की कामना करता हूं.