Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Chennai: कैब ड्राइवर के अकाउंट में पलक झपकते ही आए 9 हजार करोड़ रुपये


तमिलनाडु, । तमिलनाडु के चेन्नई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक कैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में गलती से नौ हजार करोड़ रुपये आ गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की पहचान राजकुमार के तौर पर हुई है, जो पलानी के नेक्करपट्टी का रहने वाला है। जब उसके अकाउंट से पैसे जमा हुए, तो उसके पास वेरिफिकेशन एसएमएस आया, जिसे देखते हुए उसे झटका लग गया।

एक साथ जमा हुआ नौ हजार करोड़ रुपये

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की ओर से उसके खाते में 9,000 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। जिस दौरान राजकुमार के अकाउंट में पैसे जमा किए गए थे, उस दौरान उसके अकाउंट में सिर्फ 105 रुपये थे।

अपने दोस्त को तुरंत भेजे 21 हजार रुपये

शुरुआत में राजकुमार को लगा कि उसके साथ कोई स्कैम हुआ है या किसी ने मजाक किया है, लेकिन बाद में पता चला कि वह बैंक की गलती थी। उसने जांच करने के लिए अपने एक दोस्त को 21 हजार रुपये ट्रांसफर किए और इसमें वह सफल रहा।

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

इससे पहले कि वह बाकी रकम निकालता, बैंक ने 30 मिनट के अंदर पैसे वापस ले लिए। अगली सुबह, थूथुकुडी के टीएमबी अधिकारियों ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उन्हें बताया कि पैसा गलती से जमा हो गया था। उन्होंने राजकुमार से और पैसे न निकालने का अनुरोध किया और इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।