Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Chhattisgarh: जलती चिता से शव बाहर निकाला, अंतिम संस्कार को लेकर विवाद में नौ पर केस, तीन गिरफ्तार


जांजगीर-चांपा, । Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा के बस्ती बाराद्वार में मुक्तिधाम में शव जलाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। एक गुट ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताते हुए जलती चिता से शव को बाहर निकाल दिया, इसको लेकर लोगों में रोष है। दूसरे गुट ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। घटना बुधवार शाम की है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चांबा एसडीओपी, बाराद्वार तहसीलदार समेत कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

अंतिम संस्कार को लेकर हुआ विवाद

बस्ती बाराद्वार निवासी युवक प्रदीप पाटले (24) की बुधवार को मौत हो गई। पोस्ट मार्टम के बाद शाम को अंतिम संस्कार किया जाना था, मगर बारिश (Rain) होने की वजह से अंतिम संस्कार में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस वजह से मृतक के स्वजन और समाज के लोगों ने गांव में मौजूद दूसरे समाज (आदिवासी समाज) के शेड युक्त शवदाह गृह में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। चिता को आग भी लगा दी गई। दूसरे समाज के लोगों ने जब अपने समाज के शवदाह गृह में अन्य समाज के द्वारा अंतिम संस्कार की बात सुनी तो वे इकट्ठा होकर हंगामा किया।

शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

देखते ही देखते शव जलती हुई चिता से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद दूसरा गुट ने खफा होकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन (Protest) किया। हंगामे की वजह से बाराद्वार-जैजैपुर मुख्यमार्ग पर आवागमन बंद हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी लगातार दोनों गुटों को समझाया। सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। चिता बुझाने के मामले में नौ नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी भी तनाव का माहौल है। सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर लोग अड़े हैं।