- रायपुर। छत्तीगसढ़ बोर्ड के तहत आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा का कल यानी गुरुवार को आखिरी दिन है। कल तक उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वालों को परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा।
पांच जून को प्रश्न पत्र- उत्तर पुस्तिका ले जाने वालों के लिए कल अंतिम दिन है। एक जून से पांच जून तक उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र बांटा गया था। प्रश्न पत्र- उत्तर पुस्तिका ले जाने वाले दिन से पांच दिन के भीतर जमा करने का नियम बनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने कहा कि लगभग 98% विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्रों से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लिया था। इसमें करीब 90 फीसदी तक उत्तर पुस्तिका जमा हो गया है। ध्यान देने वाली बात है कि कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा वर्क फ्रॉम होम से हो रही है।