नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक बड़ी बैठक की, लेकिन इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा उनके साथ बैठे एक व्यक्ति की हो रही है।
चीन की राजनीति में उभर रहे Cai Qi
दरअसल, बैठक में जिनपिंग के दाहिनी ओर बैठा व्यक्ति, भले ही लोगों की नजरों में कोई बड़ा व्यक्ति नहीं है, लेकिन चीनी राजनीति में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है। यह व्यक्ति चीन के पांचवें क्रम के अधिकारी Cai Qi हैं, जो वर्तमान चीनी सरकार में असामान्य स्तर का प्रभाव रखते हैं।
Cai Qi की बढ़ी शक्तियां
चीन के फुजियान प्रांत में जन्में Cai Qi पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के संस्थापक माओत्से तुंग के युग के बाद पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें चीनी सरकार में दो अहम जिम्मेदारियां मिली हुई है। वह चीन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य हैं और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य करते हैं।
कई बार जिनपिंग के साथ दिखे
Cai Qi को कई खास मौकों पर शी जिनपिंग के साथ देखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक में भी Cai Qi जिनपिंग के साथ ही दिखे। इससे पहले वो रूस और अफरीका के साथ शिखर सम्मेलन में भी देखे गए थे। ये सब उन्हें शी के भरोसेमंद आदमी का तमगा दे रहा है।
कट्टरपंथी के रूप जाने जाते हैं Cai Qi
Cai Qi ने एक कट्टरपंथी के रूप में भी ख्याति अर्जित की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अवैध प्रवासियों के खिलाफ भी Cai Qi ने एक अभियान चलाया था और उन्हें हटाने की कसम खाई थी। इसमें हजारों लोग बेघर हो गए और उनकी व्यापक आलोचना हुई थी।
Cai Qi की स्थिति पार्टी में चीन के पीएम ली कियांग के समान मानी जाने लगी है, क्योंकि वो कई अहम फैसले लेते दिखते हैं।