Latest News करियर

CISCE ने 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर किया बड़ा बदलाव,


  • ICSE, ISC Exam 2021 काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन किया है। काउंसिल ने 13 अगस्त 2021 को एक नोटिस जारी करते हुए नई परीक्षा तारीखों के साथ-साथ नया टाईम-टेबल जारी किया है। ऐसे में आईसीएसई और आईएससी के छात्र-छात्राएं परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम काउंसिल की वेबसाइट, cisce.org पर दिये गये लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीआईएससीई के नोटिस के अनुसार आईसीएसई के लिए 20 अगस्त को प्रस्तावित हिंस्ट्री एवं सिविक्स (एचसीजी पेपर 1) परीक्षा अब 19 अगस्त को आयोजित होगी। इसी प्रकार, आईएससी के लिए 20 अगस्त को निर्धारित साइक्लॉजी, एकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं अब 19 अगस्त को ही सम्पन्न करा ली जाएंगी।

सीआईएससीई द्वारा जारी आईसीएसई के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर सुबह 11 बजे से आयोजित होंगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित है। हालांकि, मैथ का पेपर 150 मिनट चलेगा और दूसरी भाषा के पेपर की अवधि 180 मिनट निर्धारित है।