News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Civic budget: पार्षदों को बजट पढ़ने का नहीं मिला समय, महापौर ने स्थगित की निगम की बैठक


नई दिल्ली, । बजट पर चर्चा के लिए दिल्ली नगर निगम की मंगलवार को बैठक बुलाई गई। हालांकि, बैठक बुलाए जाने के तुरंत बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि नगर निगम का सत्र बुधवार को दोपहर 2 बजे से शुरु होगा। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने कहा था कि उन्हें बजट दस्तावेज को पढ़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और इसलिए बुधवार को सत्र शुरू होने तक का समय दिया गया है।

31 मार्च तक बजट को दी जानी है मंजूरी

बता दें कि मंगलवार का सत्र दोपहर 2 बजे शुरू होना था, लेकिन 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। महापौर द्वारा सत्र स्थगित किए जाने पर कार्यवाही संक्षिप्त अवधि के लिए हुई थी। मानदंडों के अनुसार, निगम बजट को 31 मार्च तक मंजूरी दी जानी है। एमसीडी ने 15 फरवरी को 2023-24 के निगम बजट में करों की अनुसूची पारित की थी, लेकिन शेष बजट प्रक्रिया को रोक दिया गया था क्योंकि निगम निकाय की स्थायी समिति का चुनाव होना बाकी था।

2 बजे से होनी थी निगम की बैठक

एमसीडी ने पहले कहा था कि 2022-2023 और 2023-2024 के संशोधित अनुमानों के प्रस्तावों के लिए विशेष बजट बैठक मंगलवार को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली मीटिंग हॉल में होगी। इससे पहले एमसीडी ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर मार्च अंत से पहले बजट पेश करने के लिए विशेष सत्र बुलाने की अनुमति मांगी थी।

अधर में लटक सकती हैं चीजें

एक सूत्र ने कहा कि अगर 31 मार्च तक पूरा बजट पारित नहीं किया गया तो चीजें अधर में लटक सकती हैं। विभिन्न विभागों को बजट में किया गया आवंटन समुचित निगम कामकाज के लिए महत्वपूर्ण है। करों की अनुसूची को एमसीडी के विशेष अधिकारी द्वारा पारित किया गया था, जिसका कार्यालय महापौर के चुनाव के बाद समाप्त हो गया था।

एमसीडी ने 15 फरवरी को एक बयान में कहा, 2023-24 में लगाए जाने वाले कर, दरें और उपकर वही रहेंगे जो आज तक प्रचलित हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि नगर आयुक्त ने दिसंबर में एमसीडी बजट पेश किया था और 2022-23 के लिए संशोधित अनुमान और 2023-24 के बजट अनुमान को शामिल किया था।