News TOP STORIES नयी दिल्ली

Civil Services Day: देश को आत्मनिर्भर बनाने वाली नीतियों को लागू करें- उपराष्ट्रपति


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने बुधवार को सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day) के अवसर पर सभी सिविल सेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स से कहा कि वे संवैधानिक मूल्यों के साथ-साथ लोगों की उम्मीदों को रिफ्लेक्ट करने के लिए भारत के गवर्नेंस स्ट्रक्चर को फिर से एक नया रूप दें.

सिविल सर्विस दिवस को लेकर किए ट्वीट्स में नायडू ने कहा कि यह सभी सिविल सर्वेंट के लिए शासन में बदलाव लाने और सार्वजनिक नीतियों को लागू करने का अवसर है. यह देश को आत्मानिर्भर बनने में मदद करेगा और भारत दुनिया में अपने उचित स्थान को हासिल करेगा. नायडू ने कहा कि 1947 में इसी दिन सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) ने सिविल सेवकों (Civil Servants) को ‘भारत का स्टील फ्रेम’ (Steel Frame Of India) कहा था.

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘इस सिविल सर्विस दिवस पर मैं अपने साथी नागरिकों के साथ देश के शासन पर अमिट प्रभाव छोड़ने वाले कई सिविल सेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं’. नायडू ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के दौरान सिविल सेवक योमैन सर्विस (Yeoman Service) जनता को प्रदान कर रहे हैं.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास-समावेशी शासन का आदर्श है. आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य के अनुरूप रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र को सिद्ध करें. मालूम हो कि भारत सरकार ने साल 2006 से हर साल 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी.