News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CJI ने वकीलों के लिए की बड़ी घोषणा, जल्द मिलेगी ये सुविधा;


नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को सहुलियत मिलेगी, क्योंकि जल्द ही विभिन्न केसों की फाइलिंग, लिस्टिंग औरअन्य के बारे में जानकारी भेजने के लिए व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवा शुरू की जाएगी।

 

छोटी सी पहल डालेगी बड़ा असर

सीजेआई ने कहा कि यह छोटी सी पहल बड़ा असर डालने की क्षमता रखती है। सीजेआई ने कहा कि व्हाट्सएप मैसेंजर हमारे दैनिक जीवन में एक सर्वव्यापी सेवा रही है और इसने एक शक्तिशाली संचार उपकरण की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि न्याय तक पहुंचने के अधिकार को मजबूत करने और न्यायिक प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, सुप्रीम कोर्ट ने अपनी आईटी सेवाओं के साथ व्हाट्सएप के एकीकरण की घोषणा की है।

सीजेआई ने यह भी कहा कि यह सुविधा और सेवा दैनिक कार्य आदतों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी और कागजी काम घटाकर पृथ्वी को सुरक्षित करेगी।

तुषार मेहता ने की तारीफ

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी इस ऐलान की सराहना की और शीर्ष अदालत द्वारा इसे एक और क्रांतिकारी पहल बताया।