नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम (CNLU) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
CLAT 2023 सिलेबस में मुख्य रूप से लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और करंट अफेयर्स शामिल हैं। CLAT 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एग्जाम में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।वहीं, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की कटौती होगी। प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में पूछे जाएंगे। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
CLAT 2023 Registrations: क्लैट एग्जाम के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
क्लैट एग्जाम के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम (CNLU) की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, ‘CLAT 2023’ के टैब पर क्लिक करें। अब अपना विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें। इसके बाद, लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, अब भविष्य के संदर्भों के लिए फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें।