Latest News नयी दिल्ली

CM विजयन का PM मोदी को पत्र, की ऑक्सीजन और वैक्सीन भेजने की मांग


तिरुवनंतपुरम. लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों (Coronavirus Cases) के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर ऑक्सीजन सिलेंडर और वैक्सीन की मांग की है. मुख्यमंत्री विजयन ने बुधवार को लिखे अपने इस पत्र में पीएम मोदी से कहा कि राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण को तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि जीवनरक्षक गैस की मांग बढ़ रही है. विजयन ने कहा, ‘भंडारण बढ़ाने के लिए हमें 1000 टन आयातित तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है. विदेश मंत्रालय को सलाह दी जा सकती है कि आयात की वर्तमान किश्त से आंशिक रूप से आवश्यक मात्रा आवंटित करें और भविष्य के आयात से संतुलन प्राप्त करें.”

विजयन ने इसके साथ ही बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स और अन्य उपकरण मुहैया कराने की भी मांग की है. बता दें केरल में बुधवार को ही कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक केस सामने आए हैं. राज्य में बुधवार को 41,935 मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में 58 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में केरल में 3 लाख 75 हजार 658 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 5,565 तक पहुंच गई है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 25.69 प्रतिशत पहुंच गया है.