Latest News नयी दिल्ली पंजाब

CM चन्नी का ऐलान: बिजली बिल किए माफ, सिद्धू पर बोले- बैठकर करेंगे बात


  1. पंजाब में अपनी सरकार बनने के एक हफ्ते बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू से मिले झटकों के बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान किया है। चन्नी सरकार ने कहा है कि राज्य में 2 किलोवॉट तक के बकाया बिलों को सरकार भरेगी। पंजाब सरकार के इस बड़े फैसले से राज्य के 53 लाख परिवारों को फायदा होगा। सीएम चन्नी ने सिद्धू को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह लगातार उनसे बात कर रहे हैं और आज या कल में कोई हल निकाल लिया जाएगा।

यह ऐलान होते ही फैसला लागू हो जाएगा। इस पर राज्य सरकार को 1200 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, एक बार बिजली बिल माफ होने के बाद सभी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नियमित रूप से जमा कराने होंगे। सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार दिन-रात रेत माफियाओं का खात्मा करने के लिए काम कर रही है और जल्द ही यह संभव हो सकेगा।

पंजाब में सिद्धू के इस्तीफे के सवाल पर चन्नी ने कहा कि जो पार्टी का अध्यक्ष होता है, वह मुखिया होता है, मैंने उनसे बात की है। मैंने आज भी उनसे फोन पर बात हुई है। कल कई मंत्री उनसे मुलाकात के लिए गए थे। आज या कल उनसे बैठकर बात हो जाएगी और कुछ हल निकाला जाएगा। इस तरह से इस्तीफा देने से नुकसान होने के सवाल पर चन्नी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा।