Post Views:
860
चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रैस कान्फ्रेंस कर अकाली दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेअदबी मामले पर घेरा। चन्नी ने कहा कि यह राजनीति के लिए बेअदबी तक करवा देते हैं। अकाली दल सिर्फ कहने को पंथक हैं लेकिन इनका पंथ के साथ कोई लेना-देना नहीं है। सी.एम. चन्नी ने अकाली दल पर बेअदबियां करवाने के आरोप लगाएं।
चन्नी ने कहा कि नवजोत सिद्धू के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बेअदबी मामले को जल्द हल किया जाएगा। बेअदबी व नशों के मुद्दों पर काम किया जा रहा है। ड्रग की फाइल 18 नवंबर को खुल सकती है।