पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर हाहाकार मच गया है। विधानसभा से लेकर सड़क तक उन्हें विपक्ष के हमलों को झेलना पड़ रहा है। भले ही सीएम नीतीश ने विधानसभा में अपनी बातों को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन विपक्ष उनपर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
भाजपा ने नीतीश पर बोला हमला
अब बिहार में भाजपा नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम मेंटल हो गए हैं। मुख्यमंत्री की याददाश्त चली गई है…उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए…वह अब विधानसभा में बैठने के लायक नहीं हैं।’
पूरा देश देख रहा बयान
विजय सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को कहीं न कहीं यह लज्जित करने वाला वक्तव्य है। यह मां जानकी की शक्ति की भूमि है। उन्होंने कहा कि हमारी मां-बहनों को सदन के अंदर इस तरह से शर्मसार करना सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश यह बयान देख रहा है। मुख्यमंत्री की मेमोरी लॉस हो गई है। सीएम जिस तरह का वक्तव्य दे रहे हैं, उस हिसाब वह मुख्यमंत्री पद के योग्य नहीं हैं।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि सीएम नीतीश को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह मेंटल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ कुछ भ्रष्ट अफसर और गलत लोग मिलकर बिहार के साथ गलत काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम अब सदन में बैठने के योग्य नहीं है। ऐसे में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दोनों को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए।