Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

CM योगी आदित्यनाथ रामायण विश्व महाकोश के पहले संस्करण का करेंगे विमोचन,


लखनऊः अयोध्या शोध संस्थान की ओर से तैयार रामायण के विश्व महाकोश (Global Encyclopedia) का पहला संस्करण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लॉन्च करेंगे. लगभग छह महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके कवर पेज का अनावरण किया था. अयोध्या शोध संस्थान को भारत सहित दुनिया भर की लोककथाओं, मूर्तियों, साहित्य और अन्य कार्यों के रूप में मौजूद “राम युग” को ट्रेस करके विश्व महाकोश तैयार करने का काम दिया गया था. पहला संस्करण आईआईटी, खड़गपुर की डिजाइन की गई ई-पुस्तक के रूप में लॉन्च किया जाएगा. विश्व महाकोश ओडिया, मलयालम, असमिया और उर्दू जैसी भाषाओं में भी उपलब्ध होगा.

प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन
मुख्य कार्यक्रम के अलावा तस्वीरों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसमें दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों में राम की उपस्थिति का विवरण दिया जाएगा. इस अवसर पर कार्यशाला में पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के विशेषज्ञों भी शामिल होंगे. “रामायण की नारी ” नाम से एक प्रदर्शनी भी छात्रों की ओर से लगाई जाएगी.

विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अखिलेश मिश्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे क्योंकि मंत्रालय ने दुनिया भर में विविध संस्कृतियों में राम के उल्लेखों के बारे में जानकारी एकत्र करने में मदद की है.

विश्व के दूसरे देशों में राम के उल्लेख की मिलेगी जानकारी
विश्व महाकोश में विभिन्न संस्कृतियों में राम की उपस्थिति के प्रमाणों की जानकारी है. इसमें पाकिस्तान, ईरान, इराक, मध्य अमेरिका, इटली और यूरोप हिस्से शामिल हैं.
पुस्तक के अनुसार, इटली में इट्रस्केन सभ्यता के समय में राम और उनके युग का उल्लेख किया गया था. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के गांधार क्षेत्र, वर्तमान में स्वात घाटी के कई गांव के नाम राम और सीता के नाम पर हैं.