News TOP STORIES झारखंड नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

CM हेमंत सोरेन की विधायकी पर लटकी तलवार, दूसरी ओर बुलाई गई कैबिनेट की बैठक


रांची, । Jharkhand Cabinet Meeting झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता को लेकर एक तरफ संस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। यू कह लें कि तलवार लटकने जैसी स्थिति बनी हुई है। क्योंकि राज्यपाल रमेश बैस गुरूवार को दिल्ली से रांची वापस लौट आए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता मामले में कभी भी राज्यपाल अपना निर्णय ले सकते हैं।

इसी बीच हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार यानी 14 सितंबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला किया है। ये बैठक रांची में प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी। बुधवार के दिन ये बैठक शाम 4 बजे होगी।

jagran

दिल्ली से लौटने के बाद भी राज्यपाल की चुप्पी…

राज्यपाल रमेश बैस छह दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद गुरुवार को रांची लौट आए हैं। उनके लौटने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि सदस्यता मामले में राजभवन द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन शुक्रवार और आज यानी शनिवार को भी अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही राजभवन द्वारा इसे लेकर कोई अधिकृत बयान जारी किया गया है।

बता दें कि राज्यपाल ने एक सितंबर को राजभवन मिलने पहुंचे यूपीए के प्रतिनिधिमंडल से स्वीकार किया था कि आफिस आफ प्राफिट मामले में आयेाग का पत्र मिला है। साथ ही उन्होंने इसमें शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। जिसके बाद वे दिल्ली चले गए। हालांकि राज्यपाल के दिल्ली जाने को लेकर राजभवन का कहना था कि वे एम्स में रूटीन चेकअप के लिए गए है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले थे।

राज्पाल स्थिति स्पष्ट कर दें, भापजा से निपट लेगा झामुमो: सुप्रियो भट्टाचार्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता को लेकर अनिश्चितता के बीच शुक्रवार को सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एक बार फिर राजभवन पर निशाना साधा। मोर्चा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 15 दिन बीत चुके। अब राज्यपाल को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। चुनौती भरे लहजे में उन्होंने कहा कि राज्यपाल स्थिति स्पष्ट कर दें तो झामुमो भाजपा के विषैले मानसिकता से लोकतांत्रिक तरीके से निपट लेगा।