Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CM Himanta Biswa केंद्र सरकार को सौंपेगे ‘Palm Oil Mission’ का प्रस्ताव


  1. गुवाहाटी। असम सरकार के अगले सप्ताह तक नए “पाम ऑयल मिशन” पर अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करने की संभावना है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार पाम तेल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के नए मिशन से अधिकतम लाभ प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है।

वह खाद्य तेल-तेल पाम पर राष्ट्रीय मिशन पर ध्यान देने के साथ क्षेत्र के कृषि और बागवानी से संबंधित मुद्दों पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और डोनर मंत्री जी किशन रेड्डी के एक वीडियो सम्मेलन में बोल रहे थे। एनएमईओ-ओपी), मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया है।
असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि गोलपारा, बोंगाईगांव और कामरूप (ग्रामीण) जिलों में वर्तमान में असम में ताड़ के तेल की खेती के तहत 350 हेक्टेयर है। केंद्र ने हाल ही में पूर्वोत्तर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर विशेष ध्यान देने के साथ पाम तेल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एनएमईओ-ओपी शुरू करने की मंजूरी दी है।