News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

CM Yogi Adityanath ने इशारों में आजम खां पर साधा निशाना


रामपुर। Rampur Lok Sabha By Election 2022 : रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। रामपुर की धरती को नमन करते हुए बोले, हस्तशिल्प कला रामपुर की पहचान है। लेकिन, कुछ मतलबी लोगों ने इस पहचान को नष्ट करने का काम किया है। भाजपा ने इसे फिर से पहचान दिलाई है और यहां की हस्तशिल्प कला के साथ यहां के इतिहास को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की धरोहर को नष्ट करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझ लिया था, लेकिन विरासत को संरक्षण करने वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कहा है कि हम किसी को धरोहर के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करने देंगे।सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर के चाकू का दुरुपयोग किया है। यहांं के गरीबों की जमीन पर कब्जा करने के लिए रामपुर के चाकू का प्रयोग किया गया। दलितों का उत्पीड़न करने के लिए किया गया। जब से चाकू डबल इंजन की सरकार के हाथ में आया है, तब से व्यापारी की सुरक्षा हो रही है। गरीबों का हित हो रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन फ्री में मिल रही है। गरीबों को राशन फ्री मिल रहा है। उन्होंने आजम खां  पर निशाना साधते हुए कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन ऐठन नहीं गई। हम फिर भी भेदभाव नहीं करते। कोरोना काल में जो बाहर थे उनका भी फ्री में इलाज कराया। जो जेल में थे, उनका भी फ्री में इलाज कराया। फ्री में इलाज नहीं कराते तो….।  केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर कहा कि विपक्ष योजना को लेकर युवाओं को बहकाने का काम कर रहा है। अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए जो भी नुकसान हुआ है वह सब उपद्रवियों से वसूला जाएगा। इसके लिए उपद्रवियों की पहचान कराने का काम चल रहा है।