News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

CM Yogi Adityanath विकास कार्यों के निरीक्षण को इस माह आ सकते हैं सम्‍भल, तैयारियों में जुटा प्रशासन


सम्‍भल।   मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंडल में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए आ रहे हैं। मंडल में मुख्यमंत्री कब किस जिले या किस तहसील में हकीकत जानने को आ जाएं, अभी पता नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री के दौरे की संभावना को ध्यान में रखते हुए विकास खंड बनियाखेड़ा में भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और गांव के साथ गोशाला को संवारने में अधिकारी से कर्मचारी जुट गये हैं।

मुख्यमंत्री इस माह में मंडल में विकास कार्यों की हकीकत देखने के लिए आ रहे हैं। हालांकि, मुख्‍यमंत्री के 31 अगस्त को चन्‍दौसी आने की संभावना जताई जा रही है। 31 अगस्त को सुप्रसिद्ध श्री गणेश चौथ मेला की भव्य रथयात्रा निकलेगी, इसके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं डायलिसिस का अस्पताल भी तैयार हो चुका है और उसका उद्घाटन भी कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है।

विकास खंड बनियाखेड़ा के गांव मेंं विकास कार्यों में तेजी आ गयी है। वहीं गोशालाओं में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। इस काम में ब्लाक का स्टाफ लगा हुआ है। बीडीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में आ सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।

विकास खंड बनियाखेड़ा के दो गांव पतरौआ व गुमथल को चयनित किया गया है और उसमें विकास कार्य तेजी से कराया जा रहे हैं। इसके साथ नेहटा गांव स्थित कान्हा गोशाला में भी व्यवस्थाएं और सही कराई जा रही हैं।

बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में विकास कार्यों की हकीकत परखने के लिए अपने साथ ही दोनों उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को जिले बांटे हैं। मुख्‍यमंत्री ने मुरादाबाद मंडल के जिलों को अपने पास रखा है। ऐसे में सीएम योगी द्वारा इस माह जनपद का दौरा करने की संभावना जताई जा रही है।