लखनऊ, : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर के बाद गुरुवार को जयपुर के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जयपुर के पवन धाम पंच पीठ, (Pawan Dham Panch) विराटनगर में आचार्य सोमेन्द्र शर्मा (Aacharya Somendra Sharma) के चादरपोशी कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने आचार्य धर्मेन्द्र (Aacharya Dharmendra) की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को श्री पंचकुंड पीठ विराट नगर में पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र महाराज के 19 सितंबर को देवलोकगमन के बाद उनके उत्तराधिकारी पुत्र सोमन्द्र शर्मा की चादरपोशी की। उन्होंने जयपुर में सबसे पहले आचार्य धर्मेन्द्र की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीठाधीश्वर स्वामी धर्मेन्द्र महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामी धर्मेन्द्र के पुत्र सोमेन्द्र शर्मा उनकी गद्दी पर विराजमान होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज आश्रम में आचार्य सोमेन्द्र शर्मा शर्मा के चादरपोशी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के संत और मठाधीश शामिल थे। सीएम योगी आदित्यनाथ विराटनगर में पावनधाम श्री पंचखण्ड पीठ में चादरपोशी व संत समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भंडारे में भी शामिल हुए। इसके बाद वह लखनऊ के लिए भी रवाना गए।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वहां से वह हेलिकाप्टर के जरिए विराटनगर पहुंचे। इस दौरान अलवर के सांसद महंत बालक नाथ भी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थे।