Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

CM ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति रोकने का केंद्र पर लगाया आरोप


कोलकाता, । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति को रोकने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने इसकी कड़ी निंदा की है। सीएम ममता बनर्जी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग औरअल्पसंख्यक छात्रों के लिए नई योजना शुरू की है। तो वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर वार किया है।

सीएम ने राज्य में मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच फूट पैदा कर रही है। आप सभी उन पर ध्यान न दें। तो वहीं बंगाल की सीएम ने अपने राज्य में मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया है। मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत समाज के पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को 800 रुपये के अनुदान दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार समाज के पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से सब कुछ करेगी।

पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए काम करेगी टीएमसी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की थी। बैठके के दौरान उन्होंने केंद्र के द्वारा छात्रवृत्ति रोके जाने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यकों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बंद कर दी है। लेकिन आप सभी चिंता न करें। हम समाज के पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए केंद्र की तरह ही समान अनुदान प्रदान करेंगे।

“बीजेपी राज्य में पैदा कर रही है विभाजन”

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी पर राज्य के बीच विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया है। सीएम ममता ने कहा बीजेपी पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से बीजेपी के इस काम पर ध्यान न देने का भी आग्रह किया है। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी जो कुछ भी लोगों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए कह रहे हैं। उस पर ध्यान न दें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम एक एकीकृत समाज की ओर देखना चाहते हैं।