किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं, कोई भी लड़ सकता है चुनाव
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा- जो कोई भी (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) चुनाव लड़ना चाहता है, वह स्वतंत्र है। इस चुनाव में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों का स्वागत है। सोनिया और राहुल गांधी भी लगातार पार्टी के भीतर लोकतंत्र को मजबूत करने की हिमायत करते रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव एक खुली, लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। वैसे इस चुनाव को लड़ने के लिए किसी को किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है…
युवा सदस्यों ने रचनात्मक सुधारों की मांग की
इससे इतर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की चर्चा को हवा देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को उस याचिका की पैरवी की जिसमें पार्टी के युवा सदस्यों ने रचनात्मक सुधारों की मांग की है और कहा है कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह ‘उदयपुर नवसंकल्प’ को पूरी तरह लागू करेगा। इसके बाद थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात भी की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी मुलाकात किस परिप्रेक्ष्य में हुई।
पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग
थरूर ने उक्त याचिका के स्क्रीनशाट के साथ ट्वीट कर कहा, ‘मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों का एक समूह प्रसारित कर रहा है। इसमें पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग की गई है। इस पर 650 से अधिक लोगों ने अब तक हस्ताक्षर किए हैं। मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं।’
उदयपुर नवसंकल्प को लागू करने पर फोकस
याचिका में कहा गया है, ‘कांग्रेस सदस्य के तौर पर हमारी यह इच्छा है कि पार्टी को इस तरह मजबूत किया जाए कि उसमें हमारे राष्ट्र की आशाओं और आकांक्षाओं की झलक मिले। हम कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार से अपील करते हैं कि वह यह संकल्प ले कि ब्लाक कमेटी से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति तक, पार्टी के सभी सदस्यों को वह साथ लेकर चलेगा और पदभार ग्रहण करने के 100 दिनों के भीतर उदयपुर नवसंकल्प को पूरी तरह लागू करेगा।’
24 से 30 सितंबर तक चलेगी चुनाव प्रक्रिया
कांग्रेस ने मई में उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद ‘उदयपुर नवसंकल्प’ जारी किया था जिसमें पार्टी संगठन में कई सुधार सुझाए गए थे। इनमें ‘एक व्यक्ति, एक पद’ और ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था की बातें प्रमुख हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी।
17 अक्टूबर को मतदान, 19 को नतीजे
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में थरूर ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, ‘अब तक मैंने खुद को न तो इसमें शामिल किया है और न ही खुद को इससे बाहर किया है।’
झारखंड प्रभारी ने भी की सोनिया से मुलाकात
कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में सोनिया को अवगत कराया। इस पृष्ठभूमि में यह मुलाकात अहम है कि कुछ सप्ताह पहले झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक बंगाल में कथित तौर पर पैसे के साथ पकड़े गए थे। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है।