लेह के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे ने शुक्रवार को इस सबंध में आदेश जारी कर सरकारी व निजी स्कूलों को 4 स्कूलों से विद्यार्थियों को छ़ट्टियां देने की हिदायत दी। यह कार्रवाई इस संबंध में लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल की बैठक में हुए फैसले के बाद की गई। तय किया कि जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए स्कूलों को 15 दिन के लिए बंद कर लिया जाए।
इस समय लद्दाख के लेह जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को लेह जिले में संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए। लद्दाख में इस समय कोरोना संक्रमण के सभी 79 मामले लेह जिले में हैं। वहीं कारगिल जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नही है। ऐसे में लेह जिले में पर्यटन के सीजन में कोराेना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले वीरवार को लेह जिला प्रशासन ने मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया था। पांच न पहनने वालों को पांच सौ रूपये का जुर्माना किया जाएगा। यह अादेश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि जिले में मास्क पहनने को आदेश को सख्ती से प्रभावी बनाया जाए। ऐसे में शुक्रवार से लेह जिले में स्वास्थ्य विभागों की टीमों ने कोरोना की रोकथाम संबंधी हिदायतों को सख्ती से प्रभावी बनाने की दिशा में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।