Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

Corona Vaccine से 9 लोग बने अरबपति, कमाए 1411.22 अरब रुपए


  • कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण जहां बड़ी संख्या में लोगों के लिए कहर बन कर आया है, वहीं चंद ऐसे लोग भी हैं, जिनके लिए आपदा में अवसर बन कर आया है. कोविड-19 (COVID-19) से बचने के लिए सेनिटाइजर्स, फेस मास्क समेत दवा बनाने वालों की कोरोना काल में चांदी हो गई है. सबसे ज्यादा मुनाफा कोरोना वैक्सीन (Vaccine) बनाने वालों को हुआ है. पीपुल्स वैक्सीन एलायंस के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन से हुए मुनाफे ने कम से कम 9 लोगों की अरबपति बनने में मदद की है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक यह दावा इस कैंपेन ग्रुप ने किया है. समूह ने इसके साथ ही वैक्सीन प्रौद्योगिकी पर फार्मास्युटिकल्स कॉरपोरेशंस के एकाधिकार नियंत्रण को समाप्त करने का आह्वान भी किया है.

कमाए इतने रुपए
पीपुल्स वैक्सीन अलायंस ने एक बयान में कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की वजह से जो 9 लोग अरबपति क्लब में शामिल हुए, उनकी कुल मिलाकर दौलत 19.3 अरब डॉलर (15.8 अरब यूरो) है. इस मुद्रा को अगर भारतीय मुद्रा में देखें तो यह आंकड़ा लगभग 1411.22 अरब रुपये बैठता है. पीपुल्स वैक्सीन अलायंस का यह भी कहना है कि यह दौलत कम आय वाले देशों में सभी लोगों को 1.3 बार पूरी तरह से टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त है. अलायंस का कहना है कि ये आंकड़े फोर्ब्स के अमीर लोगों की सूची में दिए गए आंकड़ों पर आधारित हैं.