Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

Covid 4th wave: क्या बढ़ रहा है चौथी लहर का खतरा ! डीडीएमए की अहम बैठक कल


नई दिल्ली, । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोजाना 100 से भी कम आ रहे हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा भी नहीं के बराबर है। इस बीच चीन के अलावा अन्य कई देशों में भी कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते बेतहाशा मामलों ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है। ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बृहस्पतिवार को अहम बैठक होगी। इसमें  राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चर्चा की जा सकती है। इस अहम बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे और डीडीएमए की इस बैठक की अध्यक्षता एलजी अनिल बैजल करेंगे।

यहां पर बता दें कि देश के कई राज्‍यों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसके चलते पिछले सप्ताह ही केंद्र सरकार ने राज्‍यों को एक एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने के लिए कहा था। केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि कि कोरोना से बचाव को राज्‍य पूर्व में जारी किए गए दिशा-निर्देश का सख्‍ती से पालन कराएं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को होने वाली डीडीएमए की अहम बैठक में कोरोना से बचाव के निर्णय लिए जा सकते हैं। दरअसव ओमिक्रान, डेल्‍टा के मेल से बने सब वेरिएंट बीए.2 संक्रमण की पुष्टि के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सक्रिय हो गया है।

गौरतलब है कि आइआइटी कानपुर के वैज्ञानिक मणींद्र अग्रवाल भी भारत में चौधी लहर के आने के संकेत दे चुक् हैं। उनके मुताबिक, अगले कुछ महीनों के दौरान देश में चौथी लहर दस्तक दे सकती है।

गौरतलब है कि राजधानी में दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.45 प्रतिशत है। इस वजह से मंगलवार को कोरोना के 95 नए मामले आए और 96 मरीज ठीक हुए। राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। मौजूदा समय में कोरोना के 443 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 26 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 2849 है।