News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

COVID19: INSACOG ने की भारत में कोविड-19 के BY.4 और BA.5 वैरिएंट की पुष्टि,


नई दिल्ली,। इंडियन सार्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने रविवार को भारत में कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 वैरिएंट का पता लगने की पुष्टि कर दी है। बता दें कि इसका पहला मामला तमिलनाडु में और दूसरा तेलंगाना में पाया गया है। आपको बता दें कि BA.4 और BA.5 ये दोनों ओमिक्रोन वैरिएंट के सबवैरिएंट हैं।‌ इस साल भारत में कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण वायरस का प्रकोप देखा गया था।

 

बताया गया है कि भारत में Omicron Variant BA.4 के पहले मामले के पकड़ में आने के बाद कोरोना पर रोक लगाने के ठोस तरीके ढूंढने की कवायद तेज हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रान का BA.4 स्ट्रेन लक्षण और प्रकृति के लिहाज से BA.2 वैरिएंट जैसा ही है। जीनोम के जरिये कोरोना की प्रकृति जांचने वाले संस्‍थान INSACOG की मानें तो भारत में ओमिक्रान Variant BA.4 की पुष्टि हैरान करने वाली है। हालाकि वायरस का यह स्ट्रेन, BA.2 से समानता दिखाता है। इसके लक्षण और संक्रमित मरीजों की इम्‍यूनिटी को नुकसान पहुंचाने का तरीका एक जैसा है। ओमिक्रान XE Variant से यह बिल्‍कुल अलग है।