Latest News करियर राष्ट्रीय

CRPF :आज है सीआरपीएफ में 1458 ASI और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन


 CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 1400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 31 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखना वाले जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सीआरपीएफ एएसआइ और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सीआरपीएफ भर्ती 2023 अधिसूचना के साथ-साथ अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। साथ ही, आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ HC और ASI भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और 25 जनवरी को 18 वर्ष से कम 25 वर्ष से अधिक न हो। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

बता दें कि सीआरपीएफ द्वारा हेड कॉन्स्टेबल के 1315 पदों और एएसआइ (स्टेनो) के 143 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.No.A.VI.19/2022-Rectt-DA-3) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू की गई थी, जिसकी आखिरी तारीख 25 जनवरी थी। हालांकि, बाद में आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई थी।