Latest News खेल

CSK के चोटिल ‘बाहुबली’ खिलाड़ी पर बड़ा अपडेट,


  • चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की फिटनेस पर अपडेट आया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में ये दोनों चोटिल हो गए थे. रायडू को बैटिंग के दौरान एडम मिल्न की गेंद पर चोट लगी थी. इसके बाद वे रिटायर हर्ट हो गए थे. वहीं दीपक चाहर को बॉलिंग के दौरान दिक्कत में देखा गया था. अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपडेट हैं कि दोनों फिट हैं और सीएसके के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दोनों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘रायडू का एक्स रे ठीक आया है. मामूली खरोंच थी. हमें डर था कि कहीं हड्डी तो नहीं टूटी लेकिन ऐसा नहीं है.’ वहीं दीपक चाहर के बारे में खबर है कि उन्हें केवल क्रैंप थे और वे अगले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं.

सीएसके का अगला मैच शुक्रवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. ऐसे में रायडू और दीपक का पूरी तरह फिट होना महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के लिए अच्छी बात है. अंबाती रायडू को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चोट लगी थी. एडम मिल्न की गेंद उनकी कोहनी के पास लगी थी. इसके बाद फिजियो की जांच के बाद वे रिटायर हो गए थे. बाद में उन्होंने फील्डिंग भी नहीं की थी. वहीं दीपक चाहर को मैच के दौरान अपने आखिरी ओवर में परेशानी हुई थी. वे गेंद डालते समय एकबारगी रूक गए थे. उन्हें क्रैंप की शिकायत हुई थी.