- आईपीएल (IPL 2021) में आज (गुरुवार) चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर तमाम
कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि प्लेइंग इलेवन का खुलासा शाम 7 बजे के बाद ही होगा लेकिन आईपीएल फैंस अपने-अपने प्रिडिक्शन लगाने में व्यस्त हैं. ये प्रिडिक्शन हम आपको
बताएंगे लेकिन इससे पहले मैच की डिटेल आपको बता दें. आपको बता दें कि ये मुकाबला शारजाह के मैदान पर होना है. वैसे तो यहां का मैदान बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है 200 का स्कोर भी डिफेंडेबल नहीं माना जाता लेकिन इस आईपीएल में अभी तक कोई हाईस्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है.
इस आईपीएल में अभी तक जिस भी टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है वह फायदे में दिखी है. दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में स्थिति की बात करें तो 10 में से 8 मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स टेबल में टॉप पर है. अब चेन्नई का प्लेआफ खेलना लगभग तय है. वहीं, हैदराबाद अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिेए अब आईपीएल के मैच सम्मान बचाने की जंग बन चुके हैं.