NTA द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, CUET परीक्षा 2022 का आयोजन 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होगा। वहीं रजिस्टर्ड आवेदक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के एडमिट कार्ड आज ही डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्षा देश के 500 शहरों और बाहर के 10 शहरों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि, CUET छात्रों की संख्या के मामले में दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है। दरअसल, इस एग्जाम में लगभग 14 लाख तो ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं पहले नंबर नीट यूजी है, जिसमें 18.72 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। CUET एडमिट कार्ड 2022 आज शाम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड cucet.samarth.ac पर क्लिक करें। इसके बाद, एडमिट कार्ड टैब में स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। इसके बाद, लॉगिन विंडो में अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें। अब, CUET UG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।