Latest News मनोरंजन

KBC 14 : अमिताभ बच्चन ने बताए केबीसी के नए नियम


नई दिल्ली, । अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति टीवी का बेहद ही पॉप्यूलर शो है, जो मिडिल क्लास लोगों के बीच हमेशा से चर्चा में रहा है। केबीसी की हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन ने अब तक कई लोगों की किस्मत चकमाई है। शो में देशभर से लोग करोड़पति बनने का सपना लेकर आते हैं और कभी निराश तो कभी जैकपॉट लेकर जाते हैं। अब केबीसी अपना नया सीजन लेकर आ रहा है, जिसके बारे में कई अपडेट सामने चुकी हैं। वहीं, शो को लेकर एक और ताजा जानकारी शेयर की गई है और केबीसी के नए नियमों के बार में बताया गया, जिसके अनुसार शो के आखिरी पड़ाव पर गलत जवाब देने पर भी मोटी रकम मिलने वाली है।

केबीसी 14 के जारी किए गए नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठेकर संतोष नाम के कंटेस्टेंट को एक करोड़ जीतने की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या आप 7 करोड़ के लिए आगे खेलेंगे। इसके बाद वीडियो में कई लोग संतोष को रिस्क न लेने की सलाह देते हुए दिख रहे हैं क्योंकि अगर वे हार गए तो संतोष को सिर्फ 3 लाख 20 हजार में ही संतोष करना पड़ेगा, लेकिन अमिताभ बीच में ही शो के नए ट्विस्ट से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं कि अगर आखिरी जवाब सही दिया तो 7 नहीं बल्कि 7.5 करोंड़ रूपए मिलेंगे लेकिन जवाब गलत दिया तो भी 75 लाख तो जीत ही जाएंगे क्योंकि इस साल देश अजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहा है, इसलिए आखिरी पड़ाव तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट को 75 लाख का इनाम तो कम से कम दिया ही जाएगा।

सोनी टीवी ने केबीसी 14 के इस नए प्रोमो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, ‘इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, साढ़े सात लाख का जैकपॉट और जुड़गा 75 लाख का नया पड़ाव। केबीसी 2022 जल्द आ रहा है।’ यहां देखें वीडियो,