Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CUET 2022: एनटीए ने फिर बढ़ाई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की लास्ट डेट,


नई दिल्ली,। CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। इसके अनुसार, अब कैंडिडेट्स 26 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने रजिस्ट्रेशन विंडो के साथ ही करेक्शन करने के लिए भी विंडो एक बार फिर से ओपन कर दी है।

वहीं एनटीए की ओर से जारी नोटिस में, उन आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए तारीख बढ़ा रहा है, जो समय पर जाति प्रमाण पत्र जमा करने में सक्षम नहीं थे। “यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कुछ उम्मीदवार आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि उनके पास कैटेगिरी प्रमाणपत्र (जैसे एससी / एसटी प्रमाण पत्र) नहीं है, जिसे उन्हें अपलोड करते समय अपलोड करना आवश्यक है। एनटीए ने जारी नोटिस में कहा गया है कि उपरोक्त इस समस्या को देखते हुए, आवेदन पत्र के सुधार और पंजीकरण की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, जिन आवेदकों के पास अपने श्रेणी प्रमाण पत्र नहीं हैं, वे अब CUET 2022 आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी बदल सकते हैं और 26 जून तक सुधार विंडो के माध्यम से एक अंडरटेकिंग अपलोड कर सकते हैं।

CUET scores: ये यूनिवर्सिटी मान्य करेंगे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्कोर

दिल्ली यूनिवर्सिटी

जामिया मिलिया इस्लामिया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

हैदराबाद विश्वविद्यालय

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय

विश्वभारती विश्वविद्यालय

डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय