News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

CWG Day 3 : बांग्लादेश को हराकर भारत टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचा,


नई दिल्ली, : कॉमनवेल्थ गेम्स का तीसरे दिन भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दूसरे दिन भारत ने वेटलिफ्टिंग में 4 मेडल अपने नाम किए थे। तीसरे दिन भारत को जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी के हर एक इवेंट पर नजर। यहां पढ़ें सारे इवेंट की पूरी जानकारी। 

टेबल टेनिस में भारत सेमीफाइनल में

टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जी साथियान ने तीसरे मैच में रिडॉय को 11-2, 11-3, 11-5 से हराया। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला नाइजीरिया से होने वाला है।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली है। सिंगल्स में भी भारत के शरत कमल को रिफत शबीर के खिलाफ 11-4, 11-7, 11-2 से जीत मिली है।  इससे पहले टाई में भारत की मेंस जोड़ी को जीत मिली है। भारत के जी साथियान और हरमीत ने बांग्लादेश की जोड़ी रामहिमलियान बावम, मोहतसिन अहमद को 11-8, 11-6, 11-2 से हराया।

बाक्सिंग में निखत जरीन क्वार्टर फाइनल में, शिव थापा को मिली हार

भारत के शिव थापा को 60-63 किलोग्राम भारवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्काटलैंड के बाक्सर रीजे लींच ने 4-1 से हराया। इससे पहले बाक्सिंग में निखत जरीन ने आसानी से अपना मैच जीत लिया है। वर्ल्ड चैंपियन निखत ने मोजाम्बिक के हेलेना बेजाव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

क्रिकेट में, भारत और पाकिस्तान का अहम मुकाबला जारी

टास जीतकर पाकिस्तान ने बारिश से बाधित 18-18 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने हैं।

वेटलिफ्टिंग (67kg) इवेंट में भारत को गोल्ड

भारत के जेरेमी ने 300 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल दिला दिया है। उन्होंने स्नैच में 140 जबकि क्लीन एंड जर्क में 160 किलोग्राम भार उठाकर कामनवेल्थ गेम्स का रिकार्ड भी बनाया और भारत को वेटलिफ्टिंग में 5वां मेडल और दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है।

क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में जेरेमी ने 154 किलोग्राम भार उठाया था जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 160 किलोग्राम उठाया था।

जेरेमी लालरिनुंगा पुरुषों की 67 किग्रा स्पर्धा में पहले ही प्रयास में 136 किलोग्राम उठाकर बनाई बढ़त। दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलोग्राम भार उठाया। उनका तीसरा प्रयास असफल रहा लेकिन वह स्नैच राउंड के बाद गोल्ड मेडल रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि उन्होंने पहले प्रयास में ही गेम रिकार्ड बना लिया।

तैराकी में भारत के साजन प्रकाश फाइनल से चूके

भारत के साजन प्रकाश तैराकी के 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के फाइनल में पहुंचने से चूक गए हैं। उन्होंने 1:58.99 के टाइमिंग के साथस हिट्स में चौथे स्थान पर खत्म किया है जबकि ओवरआल वह 9वें स्थान पर रहे।

साइकिलिंग इवेंट जारी

भारत के रोनाल्डो लैटोंजाम ने 13वें (10:012) स्थान पर रहने के बाद पुरुषों के स्प्रिंट 1/8 फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू ग्लेटज़र से होगा।

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में भारत को निराशा

भारत के योगेश्वर सिंह ने अपना हॉरिजॉन्टल बार राउंड 12.700 अंकों के साथ पूरा किया है। उन्हें डिफीकल्टी के लिए 4.500 और एक्जीक्यूशन के लिए 8.200 अंक मिले। वह कुल 50.300 अंकों के साथ सबसे लिस्ट में सबसे नीचे रहे।

लान बाल के इवेंट में तानिया को जीत

लान बाल में तानिया चौधरी ने उत्तरी आयरलैंड की शाउना ओ’नील के खिलाफ 21-12 से पहली जीत दर्ज की।

इसके अलावा बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा जहां भारत साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। बाक्सिंग में शिव थापा और निखत जरीन जैसे नाम बाक्सिंग रिंग में नजर आएंगे।

वेटलिफ्टिंग का फाइनल

महिलाओं का 59 किग्रा फाइनल: पोपी हजारिका (शाम 6.30 बजे) पुरुषों का 73 किग्रा फाइनल: अचिंता शुली (रात 11 बजे)