- चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों समेत दादर नगर हवेली के प्रशासक से बात की. ताउते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया और इस दौरान तीनों सूबों को हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. बीते दो दिनों में यह तूफान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में काफी तांडव मचा चुका है.
इसके बाद कल देर रात यह गुजरात के तट से टकराया इस दौरान 185 किमी से लेकर 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. इस दौरान गुजरात से 60 किलमीटर पर दीव में लैंडफॉल हुआ, तट से टकराने के बाद हवाओं के साथ बारिश हो रही है. गुजरात में चक्रवातीय तूफान ‘ताउते’ के कारण हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और राज्य के पश्चिमी तट पर इससे भारी तबाही मची है.
मुंबई में बारीश से 21 साल का रिकॉर्ड टूटा
मुंबई में कल कई जगह 200 एमएम से बारिश हुई. 21 साल का रिकॉर्ड टूटा. 2000 में 24 घंटे में 190 एमएम बारिश हुई थी. बताया जा रहा है कि वहां 495 पेड़ गिरे है. कई सेवाएं बाधित हैं.वहीं अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में दो बड़ी नावों में फंसे 410 लोगों में से 132 को बचा लिया गया है. सोमवार को नौसेना ने इन लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो रातभर चला.नौसेना के जहाज आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता इस काम में जुटे हैं.
‘पावर सप्लाई और ऑक्सीजन सप्लाई का रखें विशेष ध्यान’
वहीं दो दिन पहले भी केंद्रीय गृहमंत्री ने गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की. सभी से कहा कि इस संकट के दौरान कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें और यदि उन्हें एयरफोर्स की भी जरूरत महसूस होती है तो तत्काल केंद्र सरकार को अवगत कराएं. गृह मंत्री ने कहा था कि इस आपदा के दौरान जितने भी कोविड-19 सेंटर हैं वहां पर पावर सप्लाई और ऑक्सीजन सप्लाई का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी भी हालत में इन जगहों पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए यदि इन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेश को केंद्र से किसी भी तरह की मदद चाहिए तो केंद्र सरकार उन्हें वे सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं.