नई दिल्ली [। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना 2021 का ड्रा सोमवार को अपराह्न तीन बजे होगा। फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा रैंडम नंबर जेनरेशन स्कीम पर आधारित होगा और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों एवं न्यायाधीशों की उपस्थिति में होगा।
डीडीए प्रवक्ता के अनुसार आम जनता अपराह्न तीन बजे से लाइव स्ट्री¨मग के माध्यम से इंटरनेट सुविधायुक्त कंप्यूटरों / मोबाइल पर ड्रा का सीधा प्रसारण देख सकती हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूआरएल https://dda.golivecast.in/ है।
मालूम हो कि 23 दिसंबर को लांच हुई इस योजना में 18,500 फ्लैट शामिल हैं और 12,253 आवेदक ड्रा का हिस्सा बनेंगे। हालांकि डीडीए पोर्टल पर पंजीकरण तो 22,179 लोगों ने कराया था, लेकिन पंजीकरण राशि 12,253 ने ही जमा कराई। एक माह के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी।