देहरादून। Dehradun Accident: राजधानी में तीन दिन में तीन हादसे होने के बाद एसएसपी ने पांच प्रमुख चौराहों पर सख्ती से जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। इन चौराहों पर एसपी व सीओ रेंक के अधिकारी एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे। इसके अलावा जिन चौराहों व तिराहों पर पुलिस के पिकेट लगते हैं, वहां पर आम दिनों की तरह सामान्य तौर पर चेकिंग होती रहेगी।
11 नवंबर की देर रात ओएनजीसी चौक पर इनोवा के कंटेनर से टकराने से छह युवक-युवतियों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 13 नवंबर की रात को आशारोड़ी के निकट कंटेनर के वाहनों से टकराने से पिकअप चालक की मौत और गुरुवार रात को नेहरू कालोनी में ट्रक के आटो से टकराने से आटो चालक की मौत हो गई थी। लगातार बढ़ रहे सड़कों को देखते हुए एसएसपी ने शुक्रवार को शहर में रात्रि चेकिंग और प्रभावी करने के निर्देश जारी किए।