देहरादून। Dehradun Car Accident: ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे ने पूरे दून को झकझोर दिया है। तेज रफ्तार इनोवा के चौराहे पर कंटेनर में घुसने से जिन छह युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी, उनमें से दो ने अपने सिर कार के सनरूफ से बाहर निकाले हुए थे। यही वजह रही कि झूमते हुए इन दो युवाओं की गर्दन कंटेनर से कार के टकराते ही धड़ से अलग हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में चंद सेकंड में न केवल छह युवाओं की जिंदगी समाप्त हुई, बल्कि दो दिन बाद भी कई प्रश्न अनुत्तरित रह गए हैं। वहीं, हादसे में जीवित बचा एकमात्र घायल युवा भी अस्पताल में वेंटीलेटर पर है। उसके ठीक होने की कामना सभी लोग कर रहे हैं।
देहरादून में एक भीषण कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत हो गई जिसमें से दो के सिर धड़ से अलग हो गए। हादसा ओएनजीसी चौक पर हुआ जब तेज रफ्तार इनोवा एक कंटेनर से टकरा गई। मृतकों में तीन छात्र-छात्राएं और तीन अन्य युवा शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इनोवा का सनरूफ खुला हुआ था और दो युवाओं के सिर बाहर निकले हुए थे।