Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: तेज रफ्तार के जुनून ने पहुंचाया अस्पताल: डिवाइडर से टकराई कार, कई बार पलटी


नई दिल्ली, । शनिवार को एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई पलटी खाते हुए रोड के दूसरी ओर जा गिरी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से निकालकर जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचाया।

कार में एयर बैग्स लगे हुए थे, जिनके खुलने से युवकों को मामूली चोटें आई और उनकी जान बच गई। सीलमपुर थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जाय टिर्की ने बताया कि सीलमपुर से कश्मीरी गेट बस अड्डे की ओर जाने वाली एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार जैसे ही शास्त्री पार्क फ्लाइओवर से नीचे की ओर उतरी, अचानक वह डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटी खाने के बाद वह सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची।

स्थानीय लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से युवकों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से वह किसी को कुछ बताए बिना चले गए।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि कार में एयर बैग्स लगे हुए थे, जो कार के टकराने पर खुल गए और युवकों की जान बच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सड़क से उठवाया और कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कार में कुछ बीयर और शराब की बोतलें भी मिली हैं। सीलमपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में चार लोग मौजूद थे।

पुलिस का कहना है कि अभी उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। कार को कब्जे में लेकर जांच जारी है, जैसे ही कोई शिकायत मिलती है मामला भी दर्ज कर लिया जाएगा।