News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, के. कविता को 26 जुलाई को पेश होने के आदेश


नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी है। वहीं कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि के. कविता को 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए।

बता दें, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 जुलाई को खत्म हो रही थी। इस कारण उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले कोर्ट ने 15 जुलाई को सुनवाई करते हुए सिसोदिया को 22 जुलाई तक की कस्टडी में भेजा था। बता दें, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार गिया गया था।

के. कविता को गुरुवार को AIIMS में किया गया था भर्ती

वहीं कोर्ट ने बीआरएस नेता के खिलाफ दायर चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और 26 जनवरी को पेश करने को कहा। बता दें, के.कविता का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। स्त्री संबंधी बीमारी की जांच के लिए उन्हें गुरुवार को अखिल भारतीय युर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेफर किया गया था। इससे पहले कविता को तेज बुखार होने पर मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल ले जाया गया था।