नोएडा। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन ( Noida Sector 61 metro station) में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। स्टेशन मैनेजर राशिद अली ने थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैसेज फ्लैश कर आरोपित को पकड़ा
राशिद अली ने बताया कि मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) पर रविवार को एक व्यक्ति को अश्लील हरकत करते देखा गया। मैसेज फ्लैश कर आरोपित को पकड़ा गया। आरोपित की पहचान हापुड़ बहादुरगढ़ व सदरपुर के 25 वर्षीय करण चौहान के रूप में हुई। उसको पकड़कर लोकल पुलिस (Noida Police) को सौंपा गया। इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी ऐसा कार्य किया जा चुका है।
बता दें इससे पहले इसी माह में 13-14 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज में रहने वाली एक महिला वकील के साथ दिल्ली मेट्रो में छेड़खानी का मामला सामने आया था। महिला अधिवक्ता ने अपने पति की मदद से आरोपित को पकड़कर सेक्टर-39 थाना पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस (Noida Police) ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जोल भेजा। पुलिस को दी शिकायत में महिला अधिवक्ता ने बताया कि वह 13 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे उनके पति सिटी सेंटर मेट्रो पर ड्रॉप करके चले गए थे। मेट्रो में सवार होकर बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden metro station) पर पहुंची। जहां पर उसके साथ छेड़खानी की गई थी।