News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर AAP का प्रदर्शन, आज अदालत में होनी है संजय सिंह की पेशी


नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह की पेशी से पहले आप के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने हिरासत में लिए आप कार्यकर्ता

आप द्वारा यह विरोध प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आप विधायक अमानतुल्ला खान और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के तहत यहां उनके आवास पर छापेमारी के कुछ घंटों बाद हुआ। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे आप कार्यालय से डीडीयू मार्ग पर भाजपा मुख्यालय तक मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आप नेता को आबकारी नीति मामले में ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

झूठा है शराब घोटाला: आप

केजरीवाल सहित आप नेताओं ने आरोपों का जोरदार खंडन किया है और दावा किया है कि जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज किए गए मामले झूठे हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह वर्तमान में समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं।