Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के 2 शूटर गिरफ्तार


 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सोमवार को एक्शन लेते हुए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के एक केस में पैरोल जंप कर फरार चल रहे थे।

एनकाउंटर में एक शूटर को पैर में लगी गोली

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मयूर विहार इलाके में एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता पाई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का प्लान पंजाबी सिंगर एली मंगत पर हमले का था। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

शूटर्स के निशाने पर थे पंजाबी सिंगर

दिल्ली पुलिस ने अनुसार, गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ डाला के दो शार्पशूटर राजप्रीत सिंह उर्फ राजा और वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी को अक्षरधाम मंदिर के पास मयूर विहार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों को अर्शदीप ने पंजाबी गायक एली मंगत की हत्या करने का काम दिया था, जिसके लिए उन्होंने अक्टूबर 2023 में बठिंडा में प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे क्योंकि टारगेट घर पर नहीं मिला था।

शूटर्स ने की पांच राउंड फायरिंग

मुठभेड़ के दौरान आरोपियों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से दो राउंड पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों पर छह राउंड फायरिंग की। अभियुक्तों के कब्जे से रिवॉल्वर और एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस के साथ एक हैंड ग्रेनेड और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।

  • वांटेड अपराधी है अर्श डाला

एनआईए, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने अर्शदीप उर्फ अर्श डाला को वांटेड अपराधी घोषित कर रखा है। जानकारी के अनुसार, अर्श डाला कनाडा में छिपा बैठा हुआ है।