। Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी दाखिले को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संचालित विभिन्न निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में नर्सरी कक्षा में वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले हेतु वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चे के नर्सरी ऐडमिशन के इच्छुक जिन पैरेंट्स ने अभी तक अपने मनपसंद स्कूल के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे जल्द से अप्लीकेशन सबमिट कर लें। बता दें कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली नर्सरी दाखिला 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई थी।
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी दाखिले की पहली लिस्ट 20 जनवरी को
साथ ही, निदेशालय द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित मानदंडों और तिथि तक विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में सबमिट किए गए दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन 2023 अप्लीकेशन के स्क्रूटिनी के बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी। दिल्ली शिक्षा विभाग ने अपने कार्यक्रम में स्कूलों को दाखिले की पहली लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस लिस्ट के अनुसार दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के बाद शेष रही सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 6 फरवरी 2023 को जाएगी। साथ ही, पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि दिल्ली के स्कूलों को पहली और दूसरी दोनो ही लिस्ट में निर्धारित क्राइटेरिया के अनुसार कन्फर्म और वेटिंग दोनो ही कटेगरी के लिए स्टूडेंट्स के नाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
Delhi Nursery Admission 2023: संक्षेप में जानें दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया
पैरेंट्स को अपने बच्चे का नर्सरी कक्षा में कराने के लिए अपने वर्तमान निवास स्थान (स्थाई या अस्थाई) के निकटतम स्कूल में जाकर एडमिशन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और निर्धारित डाक्यूमेंट्स (पैरेंट्स का आधार कार्ड, रेजीडेंस प्रूफ, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, बच्चे की फोटो, फैमिली फोटो, आदि) के साथ सम्बन्धित स्कूल में व्यक्तिगत तौर पर जाकर सबमिट करना होगा। हालांकि, कई स्कूलों द्वारा अपनी वेबसाइट पर नर्सरी ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन मोड में अप्लीकेशन स्वीकार किए जा रहे हैं।