दिल्ली में 16 कूड़े के पहाड़ बनाने की हो रही साजिश
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले से तीन कूड़े के पहाड़ दिल्ली की जनता और उनके स्वास्थ्य के लिए चुनौती बने हुए हैं। तीनों कूड़े के पहाड़ बताते हैं कि पिछले 17 सालों के दौरान भाजपा ने कचरा प्रबंधन की दिशा में कितना काम किया है। सिसोदिया ने कहा कि अभी भाजपा से तीन कूड़े के पहाड़ नहीं संभल रहे और ये 16 नए लैंडफिल साइट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने इसे भाजपा और दिल्ली नगर निगम की साजिश करार दिया।
दिल्ली को नर्क बनाने की हो रही साजिश
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कूड़े के 16 और पहाड़ बनाकर भाजपा दिल्ली की जनता का जीना मुश्किल करने की तैयारी में है। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये लोग दिल्ली को नर्क बनाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अभी कूड़े के तीन पहाड़ पहले से मौजूूद हैं, वहां आसपास के लोगों को हर वक्त बदबू झेलनी पड़ती है। लोगों के घरों तक कचरे की दुर्गंध जाती है। कचरे के ढ़ेर पर चील-कौवे मंडराते रहते हैं। कई किलोमीटर तक लोग इसकी गंद से परेशान हैं।
राजधानी के कोने-कोने में होगी बदबू
बता दें कि दिल्ली में मौजूदा वक्त में तीन बड़ी लैंडफिल साइट हैं, जिसमें गाजीपुर, भलस्वा और ओखला शामिल है। यह तीनों जगह आज दिल्ली में बड़े कूड़े के पहाड़ का रूप ले चुके हैं। इससे उत्पन्न होने वाली बदबू दूर-दूर के क्षेत्रों तक फैल जाती है। मनीष सिसोदिया ने कहा अगर भाजपा का दिल्ली में कूड़े के 16 और पहाड़ बनाने का प्लान सफल हो जाता है, तो दिल्ली बर्बाद हो जाएगी। दिल्ली का कोई कोना बदबू और चील-कौवे से नहीं बचेगा।