News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: गंगवार हत्याकांड में शामिल कुख्याती अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, टॉप 10 वांटेड में था शामिल


नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात रवि गंगवाल-रोहित चौधरी गिरोह के सदस्य को पकड़ा है जो कि चर्चित गंगवार हत्याकांड में शामिल था। आरोपी अगस्त, 2022 से इस मामले में अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। वह दिल्ली के टॉप 10 वांटेड अपराधियों में से एक है। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, शस्त्र अधिनियम आदि सहित 11 मामलों दर्ज हैं। उसके घर से 2 जिंदा राउंड के साथ एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है।

पुलिस की टीम ने कुख्यात रवि गंगवाल-रोहित चौधरी गैंग के सदस्य मनीष साहू उर्फ नाटा को पकड़ा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली/एनसीआर और यूपी में संदिग्ध के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की थी। वह पुलिस से बचकर भागता रहा। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर और ठिकाने को बार-बार बदल रहा था। फिर भी टीम ने धैर्य नहीं खोया और उसका पीछा करती रही।

आखिरकार टीम ने 4 अप्रैल को आरोपी मनीष साहू उर्फ नाटा को बिहार के छपरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने घर पर 2 जिंदा राउंड के साथ एक अवैध पिस्टल रखने का खुलासा किया। उक्त खुलासे पर कार्रवाई करते हुए उसके घर से हथियार बरामत दर लिए गए। इस संबंध में एक अलग मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।