नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
दो नाबालिग हिरासत में
पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। मृतक के स्वजन का आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने बताया था कि बहन से दो नाबालिग लड़के छेड़छाड़ करते हैं जिसका उसने विरोध किया था और थप्पड़ भी मारा था। इसका बदला लेने के लिए नाबालिगों ने हत्या कर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुखबरी के शक में युवक को बंधक बनाकर डंडों से पीटा
उधर, एक एक अन्य मामले में पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक युवक को अगवा कर कमरे में बंद कर डंडों से पीटे जाने का मामला सामने आया है। युवक के बेसुध होने के बाद आरोपितों ने उसे एक सड़क पर फेंक दिया। सात आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घायल हालत में देवेंद्र को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है।देवेंद्र अपने परिवार के साथ खजूरी खास में रहते हैं। वह पेशे से आटो चालक हैं। बृहस्पतिवार सुबह चार बजे के करीब आटो लेकर काम के लिए निकले थे। जब वह पुराने गोकलपुरी थाने के पास पहुंचे, वहां उन्हें उनका जानकार बिट्टू मिल गया।
आरोप है कि कुछ जरूरी बात करने का बहाने बनाकर बिट्टू उन्हें घर में ले गया। वहां पर पहले से पोंटी, दीनू, अनसर, फरमान, अमन व एक अन्य बैठे हुए थे। सातों ने मिलकर पीड़ित को एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप लगाया कि वह पुलिस के लिए मुखबरी करता है, पीड़ित ने इन्कार भी किया। आरोपितों ने डंडों से उसपर हमला कर दिया, पीटकर उसे बेसुध कर दिया। इसके बाद जख्मी हालत में पीड़ित को एक सड़क पर फेंककर फरार हो गए।