News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया पर फॉलो कर मांगता था अश्लील तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा को इंस्टाग्राम पर कथित रूप से परेशान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से स्नातक की पढ़ाई कर रहे आरोपी ने 14 साल की लड़की से दोस्ती की और उसको अश्लील तस्वीरें साझा करने की धमकी देते हुए यौन संबंध बनाने की भी मांग की और ऐसा न करने की एवज में वह लड़की की अपने पास पहले से मौजूद निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर देगा।

पीड़िता के पिता ने दी शिकायत

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उनकी बेटी ने अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम चैट के जरिए किसी के साथ शेयर कीं हैं और उन्हें डर है कि यह वीडियो, तस्वीरें वायरल हो सकती हैं और इस सबकी वजह से पीड़िता के पिता कानूनी कार्रवाई करने में थोड़ा हिचक रहे थे। काउंसलिंग बाद सुनाई आपबीती पुलिस ने मामले की आगे जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के बाद पीड़िता की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें उसने आपबीती सुनाई और खुलासा किया कि उसने अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो एक दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जिसके बाद वह उस पर अनुचित चैट में शामिल होने के दबाव बनाने लगा और उसको ऐसी और तस्वीरें भेजने के लिए मजबूर करता था।

आईपी एड्रेस के आधार पर हुई आरोपी की पहचान

नॉर्थ पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में आईपी एड्रेस के आधार पर कथित प्रोफाइल की पहचान की गई, जिसके बाद मोबाइल नंबर का पता कर आरोपी की पहचान की गई है।

आरोपी से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि उसके पास लड़की की कुछ निजी तस्वीरें आईं थीं, जिसके बाद उसने उसको इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया। वह उसकी निजी तस्वीरों को अपने मोबाइल फोन में सेव कर-कर रखता था और फिर उसका ऑनलाइन फॉलो करता था। वहीं, उससे दोस्ती करने के बाद वह उसकी अश्लील तस्वीरें भी मांगता था, लेकिन जब लड़की उसकी मांगों से असहमत हुई तो उसने उसको बताया कि उसके पास पहले से ही कुछ निजी तस्वीरें हैं।

लड़की के बयान पर दर्ज हुआ मामला

साथ ही पुलिस ने बताया कि जब युवक के फोन की जांच की गई तो पता चला कि वह अन्य लड़कियों को भी इसी तरीके से परेशान करता था। जांच अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।