नई दिल्ली, । दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। बारिश के बाद से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
सूचना के अनुसार, बारिश के कारण इलाके में जलभराव के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी जाम लगाया है।
वहीं, हरियाणा में भी भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड रहा है।
साफ हुई दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 8 बजे 151 की रीडिंग के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में था।
शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।